लक्सर क्षेत्र के बक्करपुर गाँव में दलित बस्ती की सड़क पर जलभराव ने ग्रामीणों और राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लगभग पांच सौ मीटर लंबे मार्ग पर जमा पानी ने सड़क को तालाब का रूप दे दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि पहले पानी खेत की ओर चला जाता था, लेकिन अब किसी ने आईसीसी की दीवार बनाकर पानी के बहाव को रोक दिया है। इसके कारण सड़क पर चार फीट तक पानी भर गया है। इस जलभराव के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, वहीं बुजुर्ग और घर के पालतू जानवर बीमारियों के खतरे में हैं।

कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि अन्य जाति के लोग दलित समाज के घरों का पानी अपने घर की ओर निकालने से मना कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर रोजाना सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं।

ग्रामीणों ने अधिकारियों से अभी तक शिकायत नहीं की है, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे बड़े आंदोलन और भूख हड़ताल के लिए मजबूर होंगे। गाँव में जलभराव को लेकर रोष बढ़ता जा रहा है। इस मौके पर ईशम सिंह, मांगेराम, सतीश कुमार, सुखराम, सोनू, संदीप, जाती,श्यामलाल रामकिशन, सुभाष, सीताराम, पोपिन, सतपाल, बबलू, छोटा, कर्म सिंह, राजपाल, सुखपाल, तेल्लु, संतराम, सुक्कड़, नंदकिशोर, राजपाल, जगपाल, सत्यवीर, साधुराम, किरण पाल, मैनपाल आदि मौजूद रहे।


