लक्सर नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) और प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कमियां सामने आने पर दोनों अधिकारियों ने संबंधित कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए सुधार के सख्त निर्देश दिए।

जानकारी के मुताबिक, निरीक्षण के दौरान अधिकारी सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे, जहाँ उन्होंने टीकाकरण व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता और साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया। जांच के दौरान कुछ जरूरी वैक्सीनें उपलब्ध नहीं मिलीं और अस्पताल परिसर की स्वच्छता व्यवस्था भी मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई। जिस पर सीडीओ ने नाराजगी जताते हुए जिम्मेदार चिकित्सा कर्मियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्वच्छता और टीकाकरण व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

इसके बाद निरीक्षण दल प्राथमिक विद्यालय पहुँचा, जहाँ विद्यार्थियों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम पाई गई। सीडीओ ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावकों से संपर्क बनाए रखें। इसके साथ ही मिड-डे मील की गुणवत्ता की जांच के दौरान पाया गया कि भोजन चार्ट दीवार पर प्रदर्शित नहीं था। इस पर अधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि भोजन चार्ट अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किया जाए और भोजन उसी के अनुसार तैयार किया जाए।
दोनों अधिकारियों ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ तभी जनता तक पहुँच सकता है जब संबंधित अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाएँ। उन्होंने चेतावनी दी कि अगली जांच में लापरवाही मिलने पर कार्रवाई तय मानी जाएगी।


