लक्सर (हरिद्वार) लक्सर ब्लॉक के ग्राम दरगाहपुर में सड़क निर्माण कार्यों को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है। आरटीआई कार्यकर्ता कपिल कुमार गोयल का दावा है कि गांव में दो स्थानों पर विधायक निधि से विकास खण्ड लक्सर द्वारा सड़क निर्माण के बोर्ड लगकर पैसे का गबन कर लिया , जबकि मौके पर सड़क नहीं बनी ।

RTI में खुली पोल,अब शिकायत सीएम पोर्टल तक पहुँची
RTI से मिली जानकारी के आधार पर शिकायतकर्ता द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर की गई जिसके मिले जवाब में संबंधित विभाग ने सड़कों को “पूर्ण” दर्शाया है, जबकि ग्रामीणों के अनुसार मौके पर एक भी फुट सड़क नहीं बनी है । ग्रामीणों ने इस पूरे प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल समेत उच्च अधिकारियों से भी की है। उनका कहना है कि जांच के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों ने बताया कि जब उन्होंने इस मुद्दे की शिकायत स्थानीय प्रशासन से की, तो जांच की जिम्मेदारी उसी कार्यदायी विभाग को सौंप दी गई, जो खुद इस काम का जिम्मेदार है ओर भ्रष्टाचार में लिप्त है। ग्रामीणों ने इसे “पक्षपातपूर्ण जांच” बताते हुए उच्च स्तरीय टीम से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

प्रमोद खारी बोले — “11 नवंबर तक कार्रवाई नहीं हुई तो धरने पर बैठूँगा”
इस मामले की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद खारी मंगलवार को ग्राम दरगाहपुर पहुँचे। उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत सुनी और मौके का निरीक्षण किया।
प्रमोद खारी ने कहा कि “यह मामला बेहद गंभीर है। जनता के पैसे से विकास के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। अगर 11 नवंबर तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो मैं स्वयं गांव में धरने पर बैठूँगा।”
इस दौरान उन्होंने लक्सर विधानसभा के जब एक गांव में दो सड़क में भ्रष्टाचार हो सकता है तो पूरी विधानसभा में कितना होगा। उन्होंने कहा कि लक्सर में इस तरह के भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
ग्रामीण बोले — “बोर्ड लगे हैं, सड़क नहीं बनी”
ग्रामीणों ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि अब “विकास” केवल बोर्डों पर दिखता है, जमीन पर नहीं। गांव में सड़क के नाम पर केवल बोर्ड लगे हैं, और विभाग ने कागज़ों में सड़कों को पूरा बता दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने सीएम पोर्टल और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। अगर समय पर न्याय नहीं मिला तो संपूर्ण गांव आंदोलन का रास्ता अपनाएगा।


