लक्सर क्षेत्र में तीन दिन पहले हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन, नकदी और एक नाजायज चाकू बरामद किया है। पुलिस दूसरे फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम खंडजा कुतुबपुर निवासी उदित सैनी ने कोतवाली लक्सर में तहरीर दी थी कि तीन नवम्बर की शाम जब वह अकोढा कला के रास्ते से गुजर रहा था, तभी दो अज्ञात युवकों ने उसके साथ मारपीट कर मोबाइल फोन और एक हजार रुपये नकद लूट लिए।
शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने एसपी ग्रामीण और सीओ लक्सर को मामले के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक लक्सर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने मैनुअल और डिजिटल माध्यमों से जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सुराग जुटाए। प्रयासों के बाद पुलिस ने ग्राम अकोढा कला निवासी दीपक पुत्र रामकुमार को लूटा गया ओपो मोबाइल, नकदी ₹500 और एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकारते हुए बताया कि उसने अपने साथी अमन उर्फ काका के साथ मिलकर लूट की वारदात की थी। आरोपी ने बताया कि वह चाकू लोगों को डराने-धमकाने के लिए साथ रखता था। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक लक्सर ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। वहीं, फरार साथी की तलाश में टीम लगातार प्रयासरत है।




