लक्सर। संविधान दिवस के मौके पर बुधवार को मुज़फ्फरनगर में आयोजित ‘संवैधानिक अधिकार बचाओ–भाईचारा बनाओ’ महारैली में लक्सर क्षेत्र की भागीदारी सबसे ज्यादा चर्चाओं में रही। आज़ाद समाज पार्टी के संभावित प्रत्याशी इकराम अली बसेड़ी के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुंचे लोगों का जनसैलाब रैली का मुख्य आकर्षण बना रहा।

सुबह होते ही लक्सर स्थित बसेड़ी के कैंप कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। सुल्तानपुर आदमपुर, झींवरहेड़ी, सेठपुर, भिक्कमपुर, सलेमपुर, महतोली सहित कई गांवों से दर्जनों वाहनों के काफिले रैली स्थल की ओर रवाना होते रहे। युवा, महिलाएँ और वरिष्ठ नागरिक—सभी ने संविधान दिवस पर आयोजित इस रैली में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
रैली स्थल पर पहुंचते ही लक्सर के जत्थों ने जोशीले नारे लगाए—
“संवैधानिक अधिकार बचाओ–भाईचारा बनाओ!”
“न्याय-समानता सबका हक!”
लक्सर के युवाओं की आवाज़ देर तक पूरे मैदान में गूंजती रही।
कार्यक्रम में पहुंचने पर चंद्रशेखर आज़ाद का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि संविधान दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि अधिकारों की रक्षा और समाज में समानता-सौहार्द बनाए रखने का संकल्प दोहराने का अवसर है। उन्होंने लक्सर क्षेत्र से बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों का विशेष धन्यवाद किया।

मीडिया से बातचीत में इकराम अली बसेड़ी ने कहा कि आज के समय में संविधानिक अधिकारों की रक्षा और भाईचारा कायम रखना किसी भी समाज की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि “लक्सर के लोग हमेशा जागरूक रहे हैं और लोकतांत्रिक मूल्यों को लेकर उनकी सक्रियता मिसाल है। आज की उपस्थिति उसी जागरूकता का प्रमाण है।”
रैली को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए थे। पुलिस और प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहा, जिसके चलते कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।
दिनभर क्षेत्र में चर्चा इसी बात की रही कि—
लक्सर से इकराम अली बसेड़ी की अगुवाई में मु.नगर महारैली पहुंचे जनसमूह का। जिसने संविधान दिवस पर भाईचारे और अधिकारों की बुलंद आवाज़ उठाई।




