लक्सर। बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति कार्यालय सुल्तानपुर आदमपुर में गुरुवार को नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। सभापति पवन सैनी, उपसभापति चाँद मीना सहित संचालक मंडल के सदस्यों ने विधिवत शपथ ली।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा एवं पूर्व विधायक प्रतिनिधि डॉ. अजय गुप्ता ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सहकारी समितियाँ ग्रामीण अर्थव्यवस्था की धुरी हैं और सरकार किसानों की उन्नति के लिए निरंतर योजनाएं चला रही है। उन्होंने किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।

फूल मालाओं से स्वागत के दौरान सभापति पवन सैनी ने भरोसा दिलाया कि वे किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए पारदर्शी ढंग से कार्य करेंगे। समिति के सचिव नीरज सैनी ने कहा कि नई टीम के आने से समिति में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और किसानों को सुविधाएं समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराना प्राथमिकता में रहेगा।

कार्यक्रम में पवन सैनी प्रधान, धीर सिंह चौधरी, सोनू प्रधान, प्रमोद प्रधान, विकास प्रधान, नौशाद अली, इरशाद अली, शाहिद अली, तस्लीम अहमद, मासूम अली सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।


