लक्सर। हरिद्वार के एसपी ग्रामीण शेखर चंद सुयाल ने सोमवार को लक्सर कोतवाली पहुंचकर अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लक्सर सीओ नताशा सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण सहित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। एसपी देहात ने थाने की विभिन्न शाखाओं, अभिलेखों और वेपंस सेक्शन का गहन मूल्यांकन किया।

निरीक्षण की शुरुआत में एसपी ग्रामीण ने थाने में रखे जाने वाले विभिन्न रजिस्टरों—अपराध रजिस्टर, डेली डायरी, ड्यूटी चार्ट, लंबित मामलों की फाइलें और अन्य अभिलेखों की जांच की। उन्होंने बताया कि अर्धवार्षिक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य थाने की कार्यप्रणाली, रिकॉर्ड प्रबंधन, महत्वपूर्ण प्रकरणों की स्थिति और डिपुटेशन व्यवस्था की समीक्षा करना है।

उन्होंने कहा कि थाने में हाइलाइटेड मामलों की जानकारी उन्हें समय-समय पर मिलती रहती है, लेकिन मौके पर पहुंचकर पत्रावलियों और डाक्यूमेंट्स की जांच करने से वास्तविक स्थिति का बेहतर अंदाजा मिलता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी अभिलेख समय से अपडेट हों और जिन मामलों में कार्रवाई लंबित है, उन्हें प्राथमिकता देकर निस्तारित किया जाए।

एसपी सुयाल ने कहा कि लक्सर थाना जिले के चुनौतीपूर्ण थानों में से एक है। यहां ट्रैफिक का प्रेशर अधिक रहता है, संवेदनशील परिस्थितियां समय-समय पर बनती रहती हैं और क्षेत्र क्राइम जोन भी माना जाता है। इसके बावजूद कोतवाली की टीम ने पिछले एक साल में बेहतर तरीके से काम किया है। “लक्सर कोतवाली की कार्यप्रणाली स्मूथ है और सीओ लक्सर लगातार सुपरविजन कर रही हैं, जिससे सिस्टम में पारदर्शिता और अनुशासन बना हुआ है,” उन्होंने कहा।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने शस्त्रागार का भी दौरा किया,सुरक्षा उपकरणों की मेंटेनेंस की जांच की। उन्होंने कहा कि अब तक की जांच में सब कुछ व्यवस्थित और मानक के अनुरूप मिला है।

एसपी ग्रामीण ने बताया कि आगे शेष डॉक्यूमेंट्स और अभिलेखों की भी विस्तार से समीक्षा की जाएगी। जहां भी कमियां चिन्हित होंगी, उन पर तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनने और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए सतर्कता बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
एसपी सुयाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन का उद्देश्य क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को सुनिश्चित करना है, और लक्सर कोतवाली की टीम इस दिशा में अच्छा कार्य कर रही है।


