हरिद्वार। नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सिडकुल थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने एक शातिर हिस्ट्रीशीटर को 61.73 ग्राम स्मैक के साथ धरदबोचा। पकड़ा गया आरोपी कई जिलों में एनडीपीएस एक्ट के मामलों में वांछित चल रहा था।

जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर नशा तस्करी के विरुद्ध सक्रिय अभियान के बीच 12 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक IMC चौक क्षेत्र में स्मैक की तस्करी के इरादे से घूम रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर दबिश दी और संदिग्ध युवक को पकड़ लिया।
पूछताछ में उसकी पहचान सोनू पाल सावेज पुत्र स्व. राजपाल, निवासी वैदिक नगर रायवाला (वर्तमान पता—घरौंडा, करनाल, हरियाणा) के रूप में हुई। तलाशी में उसके कब्जे से 61.73 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार आरोपी थाना रायवाला और कोतवाली नगर देहरादून का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ रायवाला थाने में छह मुकदमे, कोतवाली देहरादून में एक मुकदमा, जबकि थाना कनखल और थाना सिडकुल में भी मामले दर्ज हैं। इनमें अधिकतर मुकदमे एनडीपीएस एक्ट से संबंधित बताए जाते हैं।
सिडकुल पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस अब उससे नशे की सप्लाई चेन, नेटवर्क और अन्य जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है।
गिरफ्तार आरोपी से 61.73 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नशा तस्करी के खिलाफ अभियान और भी तेज किया जाएगा तथा ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।


