लक्सर।प्रमोद खारी की जन जागरूकता यात्रा ने लक्सर विधानसभा क्षेत्र में जनसमर्थन का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। यात्रा के दौरान जगह-जगह उमड़ी भीड़ और जनता का उत्साह यह बताने के लिए काफी था कि यह अभियान अब केवल यात्रा नहीं, बल्कि जनआंदोलन का रूप ले चुका है। यात्रा की शुरुआत गांव फतवा से हुई, जो डुंगरपुर, बाकरपुर, बहालपुरी, खानपुर, दरगाहपुर, कंकर खाता, ओसपुर, भगतनपुर, प्रतापपुर, पुरवाला और ईस्मालपुर सहित अनेक गांवों से गुजरते हुए अंतिम गांव में जाकर संपन्न हुई।

हर गांव में लोगों ने फूल-मालाओं, ढोल-नगाड़ों और नारों के साथ प्रमोद खारी का गर्मजोशी से स्वागत किया। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने बड़ी संख्या में यात्रा में भाग लेकर जागरूकता के संदेश को मजबूती प्रदान की। कई स्थानों पर ग्रामीणों ने रुककर अपनी समस्याएं और सुझाव भी साझा किए।

प्रमोद खारी ने यात्रा के दौरान आयोजित छोटी-छोटी जनसभाओं में कहा कि जन जागरूकता के बिना किसी भी समाज का समग्र विकास संभव नहीं है। उन्होंने शिक्षा, सामाजिक सौहार्द, भाईचारा और क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दों पर लोगों से संवाद किया और एकजुट होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।

ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार की यात्राएं जनता और नेतृत्व के बीच सीधा संवाद स्थापित करती हैं, जिससे समस्याओं के समाधान की उम्मीद बढ़ती है। यात्रा के समापन पर क्षेत्रवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे जनसंपर्क अभियानों को जारी रखने की मांग की।


