लक्सर। सुल्तानपुर आदमपुर स्थित द जीनियस स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, टिक्कमपुर में आयोजित ‘द जीनियस फेस्ट सीजन-2.0’ का दो दिवसीय आयोजन उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। इस रंगारंग आयोजन में विद्यार्थियों, अभिभावकों और क्षेत्रीय लोगों की बड़ी संख्या में सहभागिता देखने को मिली। विद्यालय परिसर पूरी तरह उत्सव स्थल में तब्दील नजर आया, जहां शिक्षा, संस्कृति और मनोरंजन का सुंदर समागम देखने को मिला।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक अनुपमा रावत ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक हाजी तस्लीम अहमद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मजहर हसन एवं सभासद प्रतिनिधि वाशिद अली मौजूद रहे। विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

फेस्ट के दौरान फेयर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूशन, आकर्षक फूड स्टॉल, खिलौनों के स्टॉल, फन राइड और विभिन्न एंटरटेनमेंट एक्टिविटीज लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं। बच्चों के लिए लगाए गए झूले व खेलों ने विशेष रूप से सभी का ध्यान खींचा, जबकि फूड स्टॉल पर स्वादिष्ट व्यंजनों का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन, नाटक सहित अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मंच से प्रस्तुत की गई रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सह-पाठ्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों का उत्साह दोगुना हो गया।

विद्यालय के संरक्षक डॉ. नावेद अली ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास, टीमवर्क और रचनात्मकता को बढ़ावा देना है। वहीं मुख्य अतिथि विधायक अनुपमा रावत ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों की छिपी प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विधायक अनुपमा रावत ने मेले में लगाए गए सभी स्टालों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। उन्होंने फूड स्टालों पर पहुंचकर विभिन्न व्यंजनों का स्वाद भी लिया और व्यवस्थाओं की सराहना की। विधायक अनुपमा रावत ने विद्यार्थियों व आयोजन से जुड़े लोगों से संवाद करते हुए उनके प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में रचनात्मकता और सामाजिक सहभागिता बढ़ती है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
दो दिवसीय ‘द जीनियस फेस्ट सीजन-2.0’ न केवल विद्यार्थियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच बना, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए यह आयोजन एक यादगार उत्सव के रूप में याद किया गया। कार्यक्रम की सफलता पर विद्यालय परिवार, शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावकों में हर्ष का माहौल रहा।


