लक्सर/ विधानसभा क्षेत्र में बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद चौमुखी विकास कार्य करने के पथ पर लगातार अग्रसर नज़र आ रहे है। जिसके चलते आज लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद द्वारा राज्य योजना वर्ष 2023-24 के अंतर्गत नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर से ग्राम भुवापुर मार्ग पर लगभग 02किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण कार्य किये जाने हेतु वाले स्वीकृत मार्ग का कार्य शुरू कराया गया है। जिसमें इस मार्ग का निर्माण कार्य लगभग 55 लाख रुपये की लागत से शुरू कराया गया है। यह मार्ग कई गांव को जोड़ता है और ग्रामीणों द्वारा इस मार्ग को बनवाए जाने की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी। इस दौरान विधायक मोहम्मद शहजाद ने बताया कि विधानसभा के अधिकतर गांव में सड़कों का कार्य नही हुआ था। जिससे गांव के ग्रामीणों सहित आवाजाही करने वाले लोगो को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के अन्य गाँव में भी सड़क बनाए जाने की मांग की जा रही थी। इस दौरान ग्रामीणों ने लक्सर विधानसभा बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद का फूल मालाओं से जोर दार स्वागत किया। इसके बाद विधायक मोहम्मद शहजाद के द्वारा ग्रामीणों से फीता कटवाकर मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास कराया गया।
47 Views