हरिद्वार। ऑटो चालकों के अधिकारों की रक्षा और उनकी समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से भाईचारा ऑटो एसोसिएशन हरिद्वार का गठन किया गया। मोहम्मदपुर कुन्हारी स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में ऑटो चालकों ने भाग लिया और संगठन को मजबूती देने का संकल्प लिया।

बैठक में सर्वसम्मति से संदीप चौधरी को संगठन का संरक्षक चुना गया। वहीं शाहिब अली को अध्यक्ष, भूरा अली को सचिव तथा आरिफ अली को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। पदाधिकारियों के चयन के बाद उपस्थित ऑटो चालकों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संदीप चौधरी उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ. नाथीराम एवं टीटू मलिक रहे। इस अवसर पर सभी अतिथियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष शाहिब अली ने कहा कि ऑटो चालक शहर की परिवहन व्यवस्था का अहम हिस्सा हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार और लक्सर क्षेत्र में ऑटो के लिए स्थायी स्टैंड की व्यवस्था न होने के कारण चालकों को आए दिन हटाया जाता है और परेशान किया जाता है। उन्होंने मांग की कि ऑटो चालकों को भी अन्य सामान्य वाहनों की तरह समान अधिकार दिए जाएं।

संरक्षक संदीप चौधरी ने ऑटो चालकों से यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन संचालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि नियमों के अनुसार वाहन चलाने के बावजूद किसी चालक को परेशानी का सामना करना पड़ता है तो संगठन उसके साथ मजबूती से खड़ा रहेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जरूरत पड़ने पर संगठन प्रशासन से वार्ता कर ऑटो चालकों की समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करेगा।
विशिष्ट अतिथि डॉ. नाथीराम एवं टीटू मलिक ने संगठन के गठन की सराहना करते हुए कहा कि एकजुटता से ही अधिकारों की लड़ाई मजबूत होती है। उन्होंने ऑटो चालकों से संगठन के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ऑटो चालकों ने संगठन को सशक्त बनाने, नियमों का पालन करने और आपसी भाईचारे के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया। बैठक शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
इस मौके पर ऑटो चालक अमजद अली, अब्दुल जब्बार, दीपक शर्मा, रईस मलिक, राजेश, तौफीक, शोएब अंसारी, शौकीन अंसारी, जाकिर, मुकीम, राशिद, प्रमोद, अरमान अंसारी, गुलबहार, इसरार अहमद, सद्दाम अली सहित अन्य चालक मौजूद रहे।


