लक्सर।उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को लक्सर क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेहंदपुर सुठारी में पैदल मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। पैदल मार्च का नेतृत्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गुफरान अंसारी ने किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हत्याकांड में कथित वीआईपी की भूमिका उजागर करने और पूरे मामले की सीबीआई से निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की।

पैदल मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की और सरकार पर आरोप लगाया कि प्रभावशाली लोगों को बचाने के लिए मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कराई जा रही है। प्रदर्शन के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अंकिता भंडारी हत्याकांड की पीड़ा और सरकार की कथित उदासीनता को दर्शाया गया, जिससे मौके पर मौजूद ग्रामीणों में भी आक्रोश देखने को मिला।
ब्लॉक अध्यक्ष गुफरान अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड केवल एक बेटी की हत्या नहीं, बल्कि पूरे समाज की अंतरात्मा को झकझोरने वाला मामला है। उन्होंने कहा कि जब तक इस जघन्य हत्याकांड में शामिल सभी दोषियों को बेनकाब कर कड़ी से कड़ी सजा नहीं दी जाती, तब तक कांग्रेस पार्टी चैन से नहीं बैठेगी।

उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सरकार ने सीबीआई जांच की मांग को नजरअंदाज किया तो कांग्रेस पार्टी चरणबद्ध आंदोलन के तहत पैदल मार्च, धरना-प्रदर्शन और जनआंदोलन को और तेज करेगी।
जिला अध्यक्ष बलेश्वर सिंह ने कहा कि सरकार सच्चाई से डर रही है, इसलिए मामले में सीबीआई जांच से बचने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।

प्रदर्शन में जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह सैनी, नगर अध्यक्ष भगत चौधरी, नगर अध्यक्ष सनव्वर अली, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जगदेव सिंह, प्रदेश सचिव फिरोज सिद्दीकी, पूर्व नगर अध्यक्ष वेदप्रकाश वर्मा, अदनान नवाज खान, रतेंद्र तिवारी, कमलकांत सैनी, रवि सिंह चौधरी, देशराज सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस नेताओं ने एक स्वर में मांग की कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच कराई जाए, दोषियों को कठोरतम सजा दी जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।


