लक्सर : उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान विधायक मो.शहजाद के द्वारा गरीबो मजदूरों,किसानों,व्यापारियों के मुद्दोंऔर चर-मरती कानून व्यवस्था को बड़ी ही बेबाकी के साथ में सदन में उठाया गया विधायक मो.शहजाद ने आपदा ग्रस्त किसानों के लिए आपदा के कारण नष्ट हुई गन्ना फसल पर सरकार द्वारा ₹• 200 प्रति कुंतल बोनस के रूप में किसानों दिये जाने की मांग को सदन में उठाया।इसी के साथ साथ सरकार से बिजली के बिलो व बिलो पर लगे सरचार्ज हेतु सरचार्ज माफ़ी योजना को चलाये जाने की मांग करते हुए, कहा कि ताकि गरीबो,मजदूरों,किसानों,व्यापारियों आदि को इसका लाभ मिल सके।और लक्सर विधानसभा क्षेत्र में अन्य विकास कार्यों के लिए जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, क्षतिग्रस्त मार्गो के पुनरनिर्माण के सम्बन्ध में अपनी बात को सदन में मजबुती के साथ रखा।विधायक मो.शहजाद ने अन्य मुद्दों के साथ में हल्द्वानी में हुये साम्प्रदायिक दंगो पर अधिकारियों की लापरवाही का सदन में पर्दाफाश करते हुए तत्कालीन सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए सीबीआई की जांच की मांग की विधायक मो.शहजाद ने कहा है कि तत्कालीन सरकार के द्वारा गन्ना मूल्य वृद्धि के नाम पर किसानों के साथ में बड़ा छल कपट किया गया है और हल्द्वानी में हुये साम्प्रदायिक दंगो पर अधिकारियों की लापरवाही के कारण हल्द्वानी दंगा हुआ,तत्कालीन सरकार के अधिकारियों की लापरवाही के कारण हल्द्वानी दंगा में विशेष समुदाय के लोगों पर कार्यवाही की गई।विधायक मो.शहजाद ने हल्द्वानी दंगा की धामी सरकार से सीबीआई जांच करने की मांग की।
45 Views