लक्सर/ कोतवाली पुलिस तीन साल से फरार चल रहे एक पांच हज़ार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार इनामी आरोपी का नाम आकाश पुत्र रूपचन्द निवासी इब्राहिमपुर थाना पथरी बताया जा रहा है। यह आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार पिछले तीन साल से फरार चल रहा था। वही गिरफ्तार आरोपी पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में कोतवाली लक्सर पुलिस ने वंचित इनामी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग पुलिस टीम गठित की गई थी। गठित पुलिस टीम के द्वारा वांछित व इनामी आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपी पर तीन वर्ष पूर्व कोतवाली थाना में अपर्हता का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमे गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी अपर्हता को छिपाकर रखने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। वही एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर पांच हजार के वांछित ईनामी आरोपी आकाश को गिरफ्तार किया गया है। वही लक्सर पुलिस ने मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपर्हता को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार इनामी आरोपी आकाश को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
39 Views