46 Views

लक्सर:उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान विधायक मो.शहजाद के द्वारा गरीबो, मजदूरों,किसानों,व्यापारियों के मुद्दों को और चर-मरती कानून व्यवस्था को बड़ी ही बेबाकी के साथ में सदन में उठाया।उत्तराखंड विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद शनिवार को लक्सर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे विधायक मो.शहजाद। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और भारतीय किसान यूनियन डब्लू एफ ने साथ मिलकर विधायक मो.शहजाद का ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। इसके बाद विधायक मो.शहजाद अपने कार्यलय पहुंच कर पत्रकारों से बात करते हुए कहां कि मैने सदन में किसानों के नुकसान की भरपाई करने के लिए गन्ना की फसल पर सरकार द्वारा 200 रुपये प्रति कुंतल बोनस के रूप में किसानों दिये जाने की कोशिश की है और गरीबो और मजदूरों व व्यापारियों के बिजली के बिलो पर लगे सरचार्ज को माफ करने ने के लिए सरकार को अवगत कराया। बाढ़ आपदा के समय रेडी लगाने वाले रोज मजदूरी करने वाले लोगों के लिए भी सरकार से बोनस की मांग की है। आने वाले समय लक्सर क्षेत्र में बाढ़ से बचने के लिए नदी नालों की सफाई व निर्माण कार्यों के लिए सरकार को अवगत कराया।विधायक मो.शहजाद ने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का धन्यवाद करते हुए कहा की में जनता का सेवक हूं, जनता ने मुझे चुनकर सदन में भेजा हैं में आमजन के मुद्दों को ऐसे ही सदन में उठाता रहूंगा। इस मौके पर डॉ नाथीराम, दिलशाद पंती, जावेद खत्री, प्रवेज ठेकेदार, अमजद ठेकेदार, मुजफ्फर राणा, इस्तखार प्रधान, वसीम प्रधान, मांगेराम ,मोहन आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *