लक्सर: जनपद हरिद्वार में विगत दिनों और लक्सर विधानसभा क्षेत्र में हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से ज्यादातर किसानों की फसले बर्बाद हो जाने पर क्षेत्रीय विधायक मो शहजाद ने मौके पर जाकर फसलों की बर्बादी का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिख पीड़ित किसानों को बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
क्षेत्रीय विधायक मो शहजाद ने बताया कि, विगत दो या तीन मार्च को उनकी लक्सर विधानसभा के सैकडो से अधिक गांव में मूसलाधार बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों की तैयार फसल गेंहू, गन्ना, सरसों, फल फूल, सब्जी व पशुचारा पूरी तरह से नष्ट हो गये है।किसानो की 80 से 90%फसले बर्बाद होने पर जिससे किसान पुनः पूरी तरह बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। जिससे उनके सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो हुई है। जिसको ध्यान में रखते हुए आज विधायक मो शहजाद ने अपने क्षेत्र के गांव में जाकर फसलों की बर्बादी का मौका मुआयाना किया। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिख किसानों को उचित मुआवजा देकर राहत पहुंचाने की मांग की है।
Trending
- हरिद्वार में फिल्मी स्टाइल साज़िश का पर्दाफाश — अपनी ही हत्या की सुपारी देने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार
- लक्सर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीले कैप्सूल बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार,270 Alprazolam टैबलेट और 30 लीटर कच्ची शराब भी बरामद
- अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर हर्ष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं को दिलाई शपथ
- त्योहारों से पहले लक्सर में मिठाईयों पर बड़ी छापेमारी, मोबाइल लैब से मौके पर जांच
- डॉ भीमराव अंबेडकर पर कथित टिप्पणी से भड़के कार्यकर्ता, लक्सर में भीम आर्मी ने अधिवक्ता अनिल मिश्रा का पुतला फूंका
- इफको बाजार लक्सर का लोकार्पण एवं सहकारिता संगोष्ठी का भव्य आयोजन*
- इफको बाजार लक्सर का लोकार्पण एवं सहकारिता संगोष्ठी का भव्य आयोजन
- कांग्रेस की विधायक से नाराज होकर भाजपा में शामिल हुए सैकड़ों वन गुर्जर समाज के लोग