35 Views

खानपुर / एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने थाना खानपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गार्द की सलामी लेने के बाद निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले थाने में तैनात पुलिस कर्मियों का टर्न-आउट और शस्त्र कवायद चैक किया और फिर इसके बाद शस्त्रागार में रखे शस्त्रों का साफ सफाई और रखरखाव की बारीकी से जांच की और फिर मालखाने में मौजूद मसल मुकदमाती का भी उन्होंने मिलान कराकर देखा बाढ़ आपदा की नजर से हरिद्वार जिले का सबसे जायदा बाढ़ क्षेत्र का थाना होने के कारण उन्होंने आपदा के दौरान राहत एवं बचाव से संबंधित उपकरण और अन्य सामग्री की नियमित निरिक्षण किया, रात दिन
24 घंटे प्रयोग के लिए तैयार हालत में रखने की निर्देश थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह को दिए थाने में अलग-अलग मद की धनराशि का कैश रजिस्टर से मिलान भी करके देखा गया
पुलिसकार्मियों के रहने की बैरक, रसोईघर, शौचालय और स्नानघर की साफ सफाई भी अच्छी गई सीसीटीएनएस महिला हेल्प डेस्क आगंतुक रजिस्टर का भी उन्होंने मुआयना किया पुरे थाने का निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया की थाने में सभी चीज अपनी जगह सही मिली हैं। पुलिसकर्मियों का एंट्री ड्यूटी रोस्टर तैयार करके उसी के मुताबिक ड्यूटी लगाने, मेस में ताजा एवं पौष्टिक भोजन पकाने, डेंगू के संभावित खतरे से बचने को थाना परिसर में कीटनाशक का नियमित छिड़काव करने तथा पुलिसकर्मियों के लिए रोज योग, व्यायाम या अन्य खेलकूद करने के आदेश भी थानाध्यक्ष को दिए हैं। इसके बाद उन्होंने चौकीदारों की बैठक लेकर अपराध व आपराधिक गतिविधि वाले लोगों की गोपनीय सूचना पुलिस को देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसआई प्रवीण सिंह रावत, उपेन्द्र सिंह बिष्ट,रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *