46 Views
लक्सर विधायक हाजी विधायक मो.शहजाद ने 20 लाख से बनने वाली सी.सी.सड़क का फीता काटकर किया शुभारंभ ,लक्सर विधायक हाजी मोहम्मद शहज़ाद ने कहा की बहादरपुर खादर में लगातर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है उन्होंने कहा आज शरीफ के मकान से कब्रिस्तान तक सी.सी.सड़क को बनाया जा रहा है ।उन्होंने कहा बहादरपुर खादर में इससे पहले भी कई सडके बनाई जा चूके हैं और जो रह गई सड़कों को बहुत जल्द पुरा कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा की बहादरपुर खादर में जो भी जनहित के मुददे होंगे उन पर सबसे पहले काम किया जा रहा है। और उन पर ही काम किया जाएगा। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे और सभी ने फूल मालाओं व ढोल नगाडो के साथ स्वागत किया।