46 Views

नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में होली का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे के गालों पर गुलाल लगाकर होली के त्योहार का जश्न मनाया। इस दौरान नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर हनुमान चौक पर लोगो ने रंग-बिरंगी रंग लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाइयां दी। नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर स्थित मंदिर में गणमान्य व्यक्तियों के साथ लोगों ने धूमधाम के साथ होली का त्योहार मनाया।
नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में रविवार को रंगों का त्योहार होली बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। फाल्गुन माह की पूर्णिमा को मनाए जाने वाले इस त्योहार पर शहर, नुक्कड़ और गली में ‘बुरा न मानो होली है’ की गूंज सुनाई देती रही। सभी लोग टोलियां बनाकर सड़कों पर रंग लेकर एक दूसरे को रंगते नजर आते हैं। इसके साथ ही ढोल की धुनों और तेज संगीत पर नाचते लोग अपने तरीके से ही होली का जश्न मनाते नजर आए। होली पर क्या बच्चे और जवान सभी एक ही रंग में नजर आ रहे थे। भाईचारे के प्रतीक होली पर गिले-शिकवे भूलाकर लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया। कहीं लोगो ने मीठे पकवानों का आनंद उठा रहे थे,
वही होली गीत गाया और एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर आपसी भाईचारा सौहार्द का संदेश दिया।और
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लक्सर पुलिस के जवान तैनात रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *