उत्तराखंड आगामी लोकसभा चुनाव में धन-बल का इस्तेमाल रोकने के लिये व राज्य में प्रभावी आदर्श आचार सहिता के मध्य नजर सभी थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तु की चैकिंग हेतु SSP हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा निर्देशित किया गया ।
कोतवाली लक्सर प्रभारी द्वारा थाने में अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर क्षेत्र में चैंकिग करने के लिए रवाना किया गया था।और संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु की चैकिंग के दौरान भीकमपुर चौकी प्रभारी नरेन्द्र सिह के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा टाडा भागमल तिराहे पर एक व्यक्ति मोनू कुमार के पास से बिना वैध दस्तावेज व संतोषजनक उत्तर न देने पर एक लाख रुपये नगद कैश जब्त किया गया तथा सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपाल परमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति उदित पुत्र दल निवासी बहादराबाद हरिद्वार के पास से एक लाख रुपये नगद कैश बिना वैध दस्तावेज व संतोषजनक जबाब ने देने पर जब्त किया गया बरामद कैश के सम्बन्ध में दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की गयी तो नगद कैश के सम्बन्ध में संतोषजनक उत्तर/बैध दस्तावेज नही दे पाये जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर कैश को कब्जे मे लेकर सील कर उक्त दोनों व्यक्तियों को उपरोक्त बरामद नगद कैश के सम्बन्ध में स्वंय का जबाब/बैध दस्तावेज सम्बन्धित के समक्ष पेश करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर मौके से रवाना किया गया ।