61 Views


लक्सर:हरिद्वार लोगसभा बसपा प्रत्याशी ने शुक्रवार को बसपा प्रत्याशी जमील अहमद कासमी ने लक्सर विधानसभा के सीधडू, मखियाली कलां, हरचंदपुर, नवादा,मारकपुर आदि गांवों का दौरा कर डोर टू डोर अभियान चलाकर जनसम्पर्क किया। जहा उन्होंने गांवों में जाकर अधिक से अधिक संख्या में वोट देकर विजयी बनाने की अपील की। डोर टू डोर अभियान करते हुए बसपा प्रत्याशी जमील अहमद कासमी ने अपने पक्ष में वोट देकर बसपा सुप्रीमो बहन कु मायावती के हाथों को मजबूत करने की अपील की।
बसपा प्रत्याशी जमील अहमद कासमी ने कहा कि आज हर वर्ग बसपा के साथ खड़ा है और सभी वर्ग प्रदेश व देश की खुशहाली और विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए बहन जी को पीएम बनाना चाहता है। कहा कि क्षेत्र की जनता का समर्थन बता रहा हैं कि हरिद्वार लोगसभा में सबसे बड़ी जीत होने जा रही हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक सहयोग और समर्थन मांगा।
इस अवसर पर बसपा प्रत्याशी जमील अहमद कासमी के नेतृत्व में सैंकड़ों लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन देने का वादा किया। व्यापारियों व आम जनमानस ने उनका जगह-जगह माल्यार्पण व पार्टी का प्रतीक चिन्ह पहनाकर स्वागत सम्मान भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *