44 Views

नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में ईद को लेकर बच्चों व बड़ो में देखा जा रहा काफी उत्साह,ईद करीब आते ही सुल्तानपुर में इसका बाजार सज चुका है। ईद की खरीदारी को लेकर महिलाओं और पुरुषों में भी ईद का उत्साह दिख रहा है। कड़ी धूप के वजह से दोपहर में दुकानों पर सन्नाटा है। पर शाम होते ही शहर में ईद की खरीदारी करने वाले लोग भीड़ हो जाती हैं। ज्यादातर खरीदारी इफ्तार के बाद हो रही है। इसको लेकर बाजार देर रात तक खुले रहते हैं।

लड़कियों को भा रहे रंग-बिरंगे डिजायनर सूटः

किसी को अपनी पंसद का सलवार सूट खरीदना है तो कि टोपी। नगर के अली चौराहा, अयूब मार्केट, जनता इंटर कालेज, साबरी मार्केट,हनुमान चौक, जामा मस्जिद मार्केट सहित नगर के कई मुहल्लों में ईद की खरीदारी शबाब पर है।सुल्तानपुर आदमपुर क्षेत्र में ईद को लेकर तैयारियां जोरों पर है। गांव के चौराहों पर भी सेवईयों की दुकानें सजी हुई हैं। खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है।
ईद की खरीदारी कर रही लड़कियां टीवी सीरियलों से प्रेरित होकर रंग बिरंगे डिजायनर सूट पसंद कर रही है। इनमें अनारकली और पाकिस्तानी काटन सूट सबसे ज्यादा डिमांड में है। इसके साथ ही चंदेली सूट, फ्राक सूट, पंजाबी सूट, पटियाला सूट भी खूब भा रहे है। बाजार में यह सूट एक हजार से लेकर ढाई हजार रुपये तक में उपलब्ध हैं। वहीं इसके साथ ही महिलाएं काटन, जार्जेट, नेट, सिल्क, शिफान की साड़ियां खूब पसंद कर रही है। इसके साथ ही बाजार में शृंगार के सामान की भी खूब बिक्री हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *