लक्सर के बालावाली रोड पर खरंजा कुतुबपुर के पास सड़क किनारे एक शव मिला शव मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई खरंजा कुतुबपुर से सैकड़ो की संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और शव की पहचान कर ली गई शव खरंजा कुतुबपुर के ही 40 वर्षीय शफीक का निकला शव मिलने की सूचना लक्सर पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है
परिजनों का आरोप है कि होली के अगले दिन शफीक को उनके गांव का ही एक व्यक्ति बुलाकर ले गया था जब रात 11:00 तक वह वापस नहीं लौटा उसके बारे में जानकारी की गई लेकिन कोई संतुष्ट जवाब न मिलने के बाद लक्सर पुलिस को तीसरे दिन तहरीर दे दी गई
लक्सर पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की आज सुबह लोग इकट्ठा होकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस पर कार्रवाई करने का दबाव बनाया इसके बाद पुलिस ने आज करीब 20 दिन बाद मामले में गुमसूदगी दर्ज की परिजनों ने घर पहुंचने के बाद एक बार फिर तलाश की तो शफीक का शव सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे में मिला जो बुरी तरह सड़ा हुआ था परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो शायद शफीक की जान ना गई होती ।