51 Views

रुड़की/ क्षेत्र अंतर्गत मंगलोर के लिब्बरहेड़ी में आज लक्सर विधायक मोहम्मद शहज़ाद के नेतृत्व में एक विशाल रैली व चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि व स्टार प्रचारक के रूप में बसपा सुप्रीमो मायावती ने पहुँच कर चुनावी जनसभा को संबोधित करने का काम किया। इस दौरान बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन सुप्रीमो मायावती ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा प्रत्याशी के समर्थन में अपना वोट देने की अपील की।


आपको बतादें की जहां तमाम राजनीतिक दल, चुनावी जनसभा करके अपने स्टार प्रचारकों से अपने समर्थन में वोट दिए जाने की अपील कर रहे है।

वहीं मंगलौर के लिब्बरहेड़ी में पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस संबोधित कार्यक्रम में बसपा बसपा सुप्रीमो मायावती को सुनने के लिए जनपद के तमाम क्षेत्रो से जनता उमड़ पड़ी। इस दौरान देखते ही देखते रैली में जन सैलाब उमड़ पड़ा जिसको देखतें हुए दूर दराज क्षेत्रों से आए लोगो के लिए बसपा विधायक मोहम्मद शहज़ाद द्वारा बसों की व्यवस्था की गई। जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बसपा ने किसी भी राजनीतिक दल से अपना गठबंधन नहीं किया है। बसपा अकेले अपने दम पर ही लोकसभा 2024 के चुनावी मैदान में चुनाव लड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *