उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है। आज प्रियंका गांधी ने रुड़की में हरिद्वार लोकसभा सीट से विरेन्द्र रावत के समर्थन में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता से कांग्रेस के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी दिलाने के लिए आहवाहन किया।
प्रियंका गांधी ने आज अपनी रैली से बेरोजगारी ,महंगाई ,अंकिता भंडारी, अग्नि वीर योजना,किसानों के उत्पीड़न से लेकर इलेक्टोरल बॉन्ड के घोटाले पर कड़ा हमला बोला।
प्रियंका ने कहा की आज बेरोजगारी और महंगाई से आम जनता की कमर टूटी हुई है,प्रियंका गांधी का पूरा भाषण गरीब जनता को समर्पित रहा। और उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के अंकित भंडारी हत्याकांड के देशों को कौन संरक्षण दे रहा है यह मोदी सरकार बताएं ,साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार जनता को खुद निर्णय लेना है, उन्होंने कहा मोदी जी कहते हैं अबकी बार मोदी सरकार, उन्होंने कहा कि आखिर और कितनी बार मोदी सरकार अब जनता त्रस्त हो चुकी है। इसके बाद प्रियंका ने लोगों से पूछा राजनीतिक भाषण सुना है या सच्चाई सुननी है।और जनसभा में पूर्व विधायक पूर्व सांसद भी कांग्रेस में शामिल हुए। इस दाैरान जनसभा में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, हरीश रावत और कांग्रेस के सभी विधायक समेत कांग्रेस कार्यकर्ता और जनता मौजूद रहे ।