लक्सर:-संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. विधायक मो शहजाद ने रविवार सुबह दर्जन गांवों में पहुंचे और डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.कार्यक्रम के अनुसार बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर एकत्रित होकर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया और देश की एकता एवं अखंडता की शपथ ली।
आपको बता दे कि बाबासाहेब अम्बेडकर का जन्म आज ही के दिन 1891 में हुआ था। वह एक प्रमुख समाज सुधारक, न्यायविद्, अर्थशास्त्री और राजनीतिक नेता थे, जिन्होंने भारतीय संविधान का मसौदा तैयार करने और भारत में रहने वाले सभी समुदायों के अधिकारों की वकालत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बसपा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया कार्यकर्ताओं ने भाग लिया शोभा यात्रा को भव्य बनाया,रैली में कार्यकर्ता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए तख्तियों में नारे आदि लिखे हुए थे।