हरिद्वार:-संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व विधायक अनुपमा रावत ने संयुक्त रूप से रविवार को सुबह 44 गांवों में पहुंचे और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के अनुसार बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर एकत्रित होकर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया और देश की एकता एवं अखंडता की शपथ ली।
आपको बता दे कि बाबा साहेब अम्बेडकर का जन्म आज ही के दिन 1891 में हुआ था। इस दिन को ‘समानता दिवस’ और ‘ज्ञान दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है क्योंंकि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले डॉ.भीमराव अंबेडकर को समानता और ज्ञान के प्रतीक माना जाता है। डॉ. भीमराव अंबेडकर को विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन संविधान निर्माता एक प्रमुख समाज सुधारक, न्यायविद्, अर्थशास्त्री और राजनीतिक नेता थे, जिन्होंने भारतीय संविधान का मसौदा तैयार करने और भारत में रहने वाले सभी समुदायों के अधिकारों की वकालत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया शोभा यात्रा को भव्य बनाया,रैली में कार्यकर्ता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए तख्तियों में नारे आदि लिखे हुए थे। इस विशेष मौके पर रमेश प्रधान, इरशाद अली, सचिन प्रधान, सतीश दुबे, नाथी राम चौहान, मुकर्रम अंसारी, मुशररफ अंसारी, नदीम प्रधान आदि मौजूद रहे।