लक्सर। नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में मिली जानकारी के अनुसार सोनू पुत्र सरवन ने शिव मंदिर स्थित तालाब की जमीन पर जबरन निर्माण कार्य कर अवैध कब्जे की सूचना ग्रामीणों ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी कुलदीप नैथानी को दी।
सूचना का संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी कुलदीप नैथानी ने लिखित रूप से उप जिलाधिकारी लक्सर को अवगत कराया।
जिसका अविलंब संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी कुलदीप नैथानी पुलिस बल के साथ शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर मौके की हकीकत जानी। जहां पर पाया गया कि तालाब की जमीन पर मिट्टी डाल ली गई है और तालाब का तो मौके से नामोनिशान मिट गया है। वहीं विपक्षीजनों को निर्देश देते हुए नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी कुलदीप नैथानी ने कहा है कि जब तलक पूर्ण रूप से जमीन की पैमाइश नहीं हो जाती है तब तलक यथा स्थिति बनी रहेगी। वहीं उक्त मामले पर विपक्षीजनों का कहना है कि उक्त तालाब पर कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों ने भी कब्जा किया हुआ पर शासन प्रशासन उनपर कोई कार्यवाही नहीं करता,पर हमारे ऊपर पूर्ण रूप से कार्रवाई की जा रहे हैं ।वही सोनू पुत्र सरवन विपक्षीजनों का कहना है कि प्रशासन के निर्देश पर उक्त जमीन कार्य किया जायेगा।