48 Views

लक्सर।जिलाधिकारी हरिद्वार के दिशानिर्देश पर नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर कार्यालय व नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में कैंप लगाकर वोट बनाने का कार्यक्रम सोमवार को किया गया।

इस कार्यक्रम में समाज सेवी व नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।बताते चलें कि आगामी निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर कार्यालय व नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में सोमवार को कैंप लगाकर आवेदन लिया गया ।

जिसमें लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने व मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूक किया गया। कैंप के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढाने के लिए निर्देश दिया गया ।ईओ कुलदीप नैथानी ने कहा कि जिन भी मतदाताओं का नाम सूची में नहीं है वह अपना नाम जुड़वा ले जिससे आगामी निकाय चुनाव में मतदान कर सके अपना नाम वोटर लिस्ट में है कि नहीं वह देख सकते हैं अगर नहीं है या गलती से गलत है तो सुधार करने के लिए आवेदन कर सकते हैं अगर नया वोटर स्थानांतरित हुए मतदाताओं का नाम काटने और संशोधन के लिए कैंप लगाया जा रहा है जिसमे सभी नगर पंचायत कर्मचारीओ को निर्देश दिया गया है इस दौरान मतलब हसन, सचिन कुमार,जावेद अली, एहसान अली,रवि कुमार,दीपक कुमार,गौरव कुमार,सूरज,राजबीर सिंह आदि कर्मचारी व पूर्व प्रधान प्रतिनिधि शादाब,समाजसेवी सावेज, शमशाद, नौशाद चिराग आदि मौजूद रहे।

इसी क्रम में नगर पंचायत कार्यालय कैंप में मतदाता सूची में नाम जोडने के लिए लगभग 300 आवेदन फार्म भरे गए।ईओ कुलदीप नैथानी ने कहा कि निकाय चुनाव में मतदान अधिक से अधिक हो इसके लिए शासन द्वारा जनपद के सभी नगर पंचायत व नगर पालिका मे वोटर कार्ड बनाने के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *