लक्सर: जनपद हरिद्वार के लक्सर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले शातिर वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।
लक्सर पुलिस के मुताबिक बीती एक मई 2024 को हिमांशु रावत पुत्र गोविन्द सिह निवासी 775 सर्वेप्रिय बिहार कालोनी हरिद्वार ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी की मोटरसाइकिल नम्बर-UK08S-3748 चोरी हो गई है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की,जिसके बाद वाहन चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जिस पर टीम ने जांच पड़ताल करते हुए घटना स्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए अलग-अलग फुटेजों को इकट्ठा किया।पुलिस टीम को सीसीटीवी फुटेजों में कई महत्वपूर्ण सुराग मिले।इसके बाद वाहन चोरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा सात मई 2024 को लक्सर रोड के पास से मोनू पुत्र मोतीराम निवासी ग्राम बसेडी रोड एस0बी0आई0 वाली गली लक्सर जनपद हरिद्वार को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने उक्त मोटर साइकिल बीती एक मई 2024 को चोरी की थी।जबकि पुलिस आरोपी से अन्य वाहनों के बारे में भी पूछताछ कर रही हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेजा।