लक्सर :नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में एक सप्ताह से चल रहे एस. टी. क्रिकेट प्रतियोगिता का आज बुधवार को अयान टीम और सबान टीम के बीच फइनल मैच खेला गया जिसमें अयान टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी।
मैच का शुभारंभ समाज सेवी आजम कलाम और वरिष्ठ बसपा नेता जावेद खत्री ने टॉस उछलकर किया ।सबान टीम ने अच्छा खेलते हुए निर्धारित 07ओवर में 110 रन बनाए जिसमें अयान टीम ने 07ओवर में 111 रन बना कर एस. टी. क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता हो गई।
विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी 5100रू और उपविजेता टीम को 2100 और ट्रॉफी दी गई। विशिष्ट प्रदर्शन करने बाले खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरुस्कार प्रदान किया गया। विजेता खिलाड़ियों के साथ वरिष्ठ बसपा नेता जावेद खत्री, मुजफ्फर राणा, डॉ जुनैद भारती,शानू मलिक, अबरार,वासिद अली, क्रिकेट कोच और कलम टीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजम कलाम भारती,डॉ सुलेमान और अन्य समाजसेवी ने विजेता टीम को ट्रॉफी व धनराशि प्रदान की।