लक्सर :नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में डेंगू से बचाव के लिये नगर पंचायत द्वारा जागरूकता अभियान चलाया। बृहस्पतिवार को ईओ कुलदीप नैथानी के नेतृत्व में नगर पंचायत की टीम ने डोर-टू-डोर नगर वासियों को जागरूक किया। बृहस्पतिवार सुबह से ही नगर पंचायत की टीम क्षेत्र के वार्डों में साफ सफाई व कीटनाशक दवाई का छिड़काव के साथ साथ छिड़काव कर्मी ने लोगों को पैम्पलेट बांटकर डेंगू के प्रति जागरूक करेंते हुए भी नजर आए। ईओ कुलदीप नैथानी के साथ टीम ने नगरवासियों के घर-घर पहुंचकर डेंगू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया। और ईओ कुलदीप नैथानी ने नगरवासियों को डेंगू से बचाव के पपत्र भी घर घर बांटते हुए, नगर वासियों से अपील की घरो के आस-पास साफ पानी जमा नहीं होने दें । जमे हुए पानी में मिट्टी का तेल अथवा जले हुए मोबिल का छिड़काव कर दें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। फुल बांह का कपड़ा पहनें । घर के सभी कमरों की सफ़ाई के साथ ही टूटे-फूटे बर्तनों, कूलर, एसी, फ्रिज में पानी को स्थिर नहीं होने देना चाहिए। गमला, फूलदान का पानी एक दिन के अंतराल पर बदलना जरूरी है। लक्षण मिलने पर फौरन जांच कराएं।
41 Views