लक्सर:नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले आरोपी को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं लड़की को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है।नाबालिग के परिजनोें ने 15 मई को पुलिस को तहरीर दी गयी थी। लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि पुलिस के पास तहरीर आई थी, जिसमें आरोपी लगाया गया था कि आस मोहम्मद उर्फ आशु पुत्र सलीम नाम का व्यक्ति कोतवाली लक्सर क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग लड़की को बहला फुसला भगा ले गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया और लड़की की तलाश शुरू और छापेमारी कर 16 मई को आरोपी पकड़ा लिया गया है,पुलिस ने बताया कि लड़की को भी सकुशल बरामद किया। इसके बाद लड़की को आवश्यक कार्रवाई के बाद सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई ।उसके बाद आवश्यक कार्रवाई कर पुलिस ने आरोप को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया।
46 Views