54 Views

लक्सर/ नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में एक ही परिवार में हुए झगड़े में महबूब अली के परिजनो पर जान से मारने के इरादे से हमला करने वाले आरोपी बाप-बेटे को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आपको बतादें की बीते दिनों सुल्तानपुर आदमपुर में महबूब अली पुत्र गुलाम नबी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते दोनों परिवार के दूसरे पक्ष के मासूम अली ने उनके परिजनों को जान से मारने की नियत से उनपर हमला किया था। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए घटना को सत्यता तक पहुचने की जांच की में जुट गई। वही आरोपियों की धरपकड़ हेतु SSP हरिद्वार द्वारा क्षेत्राधिकारी लक्सर को निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गयी। वही पुलिस से बचने के लिए आरोपी जगह बदल रहा था, लेकिन पुलिस ने लगातार पीछा कर आरोपी मासूम अली व शहनवाज उर्फ गाजी को झींवरहेडी तिराहा से धरदबोच लिया।
प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मासूम अली व शहनवाज उर्फ गाजी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह सुल्तानपुर आदमपुर का रहने वाले है। गत 20मई 24 अपने ही परिवार के लोगो के साथ जान से मारने के इरादे से मार पीट करने गया था, जिसमे एक ही परिवार के लोगो को गंभीर चोट आई है। जिसके खिलाफ निम्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *