लक्सर/ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर गांव निवासी एक 22 वर्षीय युवक मोहित कुमार के साथ मारपीट करने के बाद उसका अपहरण करने का मामला सामने आया है।
आपको बतादें की प्रतापपुर निवासी कुलदीप सिंह ने सैकड़ों ग्रामीणों व भीम आर्मी के लोगों को साथ लेकर लक्सर कोतवाली पहुँचकर पुलिस को तहरीर दी है।
जिसमें कुलदीप सिंह ने बताया कि मेरा 22 वर्षीय भाई मोहित कुमार मज़दूरी का काम करता था। जिसके चलते वह बीते दिन 24 मई की शाम को मेरा भाई मोहित गणपति स्टोन क्रेशर पर अपने काम के पैसे लेने गया था। जैसे ही वह स्टोन क्रेशर पर पहुचा तो वहां पर मौजूद असामाजिक तत्वों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
जिसके बाद मोहित वहा से घर के लिए निकला तो असमाजिक तत्वों द्वारा मोहित कुमार से लूटपाट की गई और उसका अपहरण भी कर लिया गया। वही इस मामले में लक्सर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद अपनी सक्रियता बढ़ाई और टीम गठित कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों की खोज में जुट गई है। लक्सर क्षेत्र अधिकारी निहारिका सेमवाल ने बताया कि 24 मई की शाम को स्टोन क्रशर पर झगड़ा हुआ था। जिसमे मोहित कुमार निवासी प्रतापपुर का अपहरण हुआ है। जिसमें मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन की जा रही है।