लक्सर/ क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेहनद्पुर सुठारी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बाल शोध मेले का आयोजन किया गया। जिसमें काफी बच्चों ने भाग लिया विद्यालय में सभी छात्र-छात्राओं ने तरह-तरह के प्रदर्शनिया लगाकर अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। वही छात्राओं ने संख्याओ का जोड़ करने वाली मशीन, गुना की मशीन और अपनी कलाकारी से भाग करने की मशीन रंगगोली चित्रहार और मिट्टी से कुछ प्रोजेक्ट बनाएं। बच्चों ने कविताएं और तरह-तरह के प्रोजेक्ट बनाएं सभी बच्चों ने अपनी कला कार्य दिखाई और इसी मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नेहंदपुर ग्राम प्रधान विजयपाल मौजूद रहे। प्रधान अध्यापक इसरार अहमद, प्रधान अध्यापक अखलाक नेहनपुर सुठारी, प्रधान अध्यापक मनोज कुमार, रीता देवी, अध्यापक प्यारेलाल मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा है कि कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को मोटिवेशन देने के लिए किया जाता है। इसमें बच्चों के अंदर जो कलाएं छुपी रहती है वह इस मेले के माध्यम से बच्चे दिखा पाते हैं। नेहंदपुर प्रधान अध्यापक मनोज कुमार ने बताएं कि आज हमारे यहां मेले का आयोजन किया गया है। मेले में पहुंचे सभी शिक्षकों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहां कि बच्चों ने इस मेले को बहुत खूबसूरती से सजाया है। अच्छा लगा कि राज्य के उच्च प्राथमिक विद्यालय नेहंदपुर में आज बाल शोध मेले का आयोजन हुआ है। इस मेले को बड़े ही खूबसूरती से सजाया गया है और बहुत से प्रोजेक्ट, गेम, कविताएं लिखी सुनाई व लिखी गई है। वही इस दौरान कार्यकर्म मौजूद रहे प्राथमिक विद्यालय नेहंदपुर सुठारी मजहर हसन, अनिल कुमार, संगीता देवी, रेखा शर्मा आदि मौजूद रहे।
Trending
- लक्सर के बहालपुरी में विधायक मोहम्मद शहजाद का हुआ सम्मान
- लक्सर में भाजपा नेता प्रमोद खारी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, रक्तदान व नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन
- लक्सर में पदयात्रा निकाल पूर्व सीएम हरीश रावत ने उठाई अंकिता को न्याय की मांग, भाजपा सरकार का पुतला दहन
- रुड़की में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, ई-एफआईआर के बाद तीन शातिर गिरफ्तार
- अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग,कटारपुर चौक पर कांग्रेस का मार्च, भाजपा सरकार का पुतला दहन
- लक्सर तहसील दिवस में प्रशासन सख्त,सरकारी भूमि पर कब्जा नहीं होगा बर्दाश्त, सीडीओ की सख्ती से हिला महकमा
- विधायक उमेश कुमार ने किया महान क्षत्रिय सम्राट पृथ्वीराज चौहान की विशाल मूर्ति का भव्य अनावरण
- अंकिता भंडारी हत्याकांड: न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस का पैदल मार्च, सीबीआई जांच की उठी जोरदार मांग


