लक्सर क्षेत्र के सुलतानपुर आदमपुर मे बीती रात रविवार को चोरों ने एचपी पेट्रोल पंप के सामने मेन रोड स्थित एक रेडीमेड कपड़े की दुकान के गल्ले में रखी लाखों की नकद समेत लाखो रुपये के कपड़ों पर हाथ साफ कर लिया। सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र में चोरों ने एक बार फिर पुलिस की चक चंदचाक चौबंद व्यवस्था को मात देते हुए बीती रात रविवार को चोरों ने मेन रोड स्थित एचपी पेट्रोल पंप के सामने मेन रोड स्थित ब्रांड कलेक्शन रेडीमेड कपड़े की दुकान के पिछले हिस्से में सेंधमारी कर दुकान में रखे लाखों रुपये की नकद के साथ लाखो रुपये के कपड़ों पर चोरो ने हाथ साफ कर मौके से नौ दो ग्यारह हो गए।
जानकारी देते ब्रांड कलेक्शन के मालिक सावेज मलिक ने बताया कि वह रोजाना की तरह कल शाम को अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे।सुबह करीब 8:00 बजे जब वह दुकान में दाखिल हुए तो दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ देखकर चोरी की घटना की जानकारी हुई।इसके बाद घटना की जानकारी लगते ही दुकान संचालक सावेज मलिक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लोगों से पूछताछ कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले में जानकारी देते हुए सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने कहा कि रेडीमेड कपड़े की दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस प्रथम दृष्टया इसे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी गई है।उनका कहना है कि जल्द ही पुलिस चोरों को पकड़ लेगी।