66 Views
हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने इक्कड़ खुर्द गांव में जिला योजना एवं विधायक निधि से अंतर्गत लगभग 62 लाख रुपये की लागत से निर्मित लगभग बारह महत्वपूर्ण सड़कों का फीता काटकर उद्घाटन किया।
उदघाटन के उपरांत इक्कड़ खुर्द में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि वह क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए पूरी तरह से संकल्पित हैं। पूरे क्षेत्र में लगातार निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं।
सड़क, पुल एवं पुलियों का जाल बिछाया गया है। सड़क निर्माण होने से आम लोगों का आवागमन सुलभ हुआ है। मौके पर मुस्तकीम, हारून प्रधान, सफक्कत, सत्तार, राकीब, तासिन, सेहरुबान, आबिद आदि ग्रामीण मौजूद हुए। आदि मौजूद थे।