लक्सर: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है।निकायों में आरक्षण की सूची जारी होने के बाद नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में पहली बार नगर पंचायत चुनाव होने जा रहा है, जिसको लेकर बेहद सरगर्मिया तेज हैं और अगले सप्ताह तक चुनाव आयोग का भी निर्णय जनता के सामने आ जायेगा,तो वही पूर्व बीडीसी मांगा हसन के पुत्र इमरान अली उर्फ (मोनू) वार्ड 9 से सभासद पद के प्रबल दावेदारी पेश कर रहे है।
जिसको लेकर मोहल्ले वाले और आसपास व परिवार के लोगों ने खुशी का इजहार कर हरी झंडी दे दी है।इमरान अली के पिता हमेशा ही गरीब, मजदूरों की बढचढ मदद किया करते थे।तभी से इमरान अली भी अपने पिता की तरह समाज सेवा करते आ रहे हैं इमरान अली शिक्षित, ईमानदार, कर्मठ जुझारू शांत स्वभाव के व्यक्ति है और हमेशा ही कस्बे में सभी के साथ मिलजुल कर सोशल वर्क करता रहता है।
नगर में लंबे समय से विभिन्न प्रकार की जो समस्याएं उनके सामने आई,उन समस्याएं को खत्म करने में मेरे द्वारा काफी योगदान दिया है। जिसकी नगर वासियों ने भारी प्रशंसा की है।और साफ-सफाई संबंधी सूचनाएं भी संबंधित अधिकारी को दे दी जाती हैं तथा नगर का नेतृत्व हर विकट स्थितियों में मेरे द्वारा बढ़ चढ़कर किया जाता है। यही कारण है कि वार्ड वासियों की मांग पर ही मै चुनाव मैदान उतरा हूँ। अब जनता को यह देखना है कि जो उनके हर सुख-दुख में खडा है तथा नगर की समस्याओं को दूर करने में सक्षम हैं, ऐसे कर्मठ प्रत्याशी को अपना समर्थन देकर जीताये। मेरा जीतने के बाद वार्ड का विकास ही प्राथमिकता रहेगी।