लक्सर :’मन की बात’ के 105वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे 11 बजे तक सभी नागरिकों से सामूहिक रूप से ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान’ करने की अपील की है। नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर में 1 अक्टूबर को स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम जिला,ग्राम पंचायत व ग्राम सभी स्तरों पर एक साथ एक ही समय सुबह 10 बजे से 11 बजे तक करना है।
नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर मे अधिशासी अधिकारी अजय अष्टवाल के द्वारा स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिधि, नगर पंचायत कर्मचारी, स्थानीय ग्रामीण हाट बाजार और प्रमुख स्थलों के आसपास स्वच्छता श्रमदान करा । इसके साथ ही साफ सफाई कार्यक्रम, हाथ धुलाई कार्यक्रम, स्वच्छता संवाद कार्यक्रम, तालाब के आसपास की स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।
55 Views