Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
73 Views
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

लक्सर जम्दाग्नि पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने 1 घंटे का स्वच्छता श्रमदान किया एवं यह संकल्प लिया कि हम अपने विद्यालय तथा अपने आसपास साफ सफाई रखेंगे एवं अन्य लोगों को भी जागरूक करेंगे ओर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक रैली का आयोजन किया गया रैली को स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति मीनू शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर जमदग्नि पब्लिक स्कूल पीपली लक्सर से गाँव नगला खीताब के लिए रवाना किया | स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति मीनू शर्मा जी और डाइरेक्टर श्री अभिषेक जम्दाग्नि ने बच्चों को स्वच्छता का महत्व समझाया | राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमित ठाकुर ने स्वच्छता को अपनाना है समाज को कुशल बनाना है का नारा दिया, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने बहुत ही जोश के साथ अपने कार्य को अंजाम दीया, स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत छात्र छात्राओं में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कराई गयी जिसमे भगत सिंह के ग्रूप ने पहला स्थान राज़गुरु ने दूसरा और सुभाष चंद्र बॉस ग्रूप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया l स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति मीनू शर्मा जी और डाइरेक्टर श्री अभिषेक जम्दाग्नि जी ने विजेता ग्रूप को ट्रॉफी प्रदान की, इस आयोजन को सफल बनाने में स्कूल के सहायक अध्यापक ऋतीक गर्ग, कविता सेनी, लता बीष्ट परिधि पाठक, सोनली जोशी वीरेन्देर कुमार अमित गुप्ता जी आदी का सहयोग सराहनीय रहा

Image 1
Image 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *