Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
41 Views
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर अध्यक्ष पद के बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी सुलतान अली के पक्ष में दिलशाद पंती व डॉक्टर शमशाद दोनों भाइयों ने सोमवार रात्रि को जनसभा के मध्यम से वोट करने की अपील की।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में लक्सर विधायक मो शहजाद ने शिरकत की। और बसपा के पदाधिकारी में मौजूद रहे।

Image 1
Image 2


साथ ही उन्होंने ईद मोहल्ले के इलाके में जनसंपर्क करते हुए अपने पक्ष में वोट मांगे। वहीं दिलशाद पंती ने कहा कि जनता हमे एक बार मौका दिया तो नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर की तमाम जन समस्याओं का प्राथमिकता के साथ विकास किया जाएगा। आयोजित सभा के दौरान जनता ने समर्थन कर उनके पक्ष में वोट करने का वादा किया।


वहीं मुख्य अतिथि लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा कि मेने जो जनता से वादे किये थे उन सब पर खरा उतर रहा हूं मेने इन तीन सालों में लक्सर विधानसभा में वो काम किया है जो पिछले बीस सालों नहीं हो पाए थे।और जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहता हूं।जबकि विपक्षी दल सिर्फ जनता को धोखा देने का काम करती है। अंत में उन्होंने कहा कि जो प्यार सुल्तानपुर वालो ने 4400 वोट देकर मेरे ऊपर किया था वही प्यार दिलशाद पन्ति को हाथी के सामने मोहर लगाकर करना है और मेरे हाथों को मजबूत करें।वहीं डॉ शमशाद ने कहा कि हम दो बार हारने के बाद भी जनता के सुख-दुख में खड़े रहते हैं। करोना काल की घड़ी में कहां थे वो नेता जो आज आपके पास वोट मांगने आ रहें। जनता को लुभाने का काम कर रहे हैं उन्हें जनता मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेंगी मेरे सुल्तानपुर की जनता।


वही मंच के मध्यम से उन्होंने कहा कि विपक्षी लोग मुझे हरा तो सकते हैं मगर जनता के दिलों से नहीं निकाल सकते हैं।और मेरी ज़िन्दगी मेरी जनता के नाम है। और उन्होंने कहा कि हार या जीत जनता बतायेंगी मैं हमेशा जनता के बीच हूं। उन्होंने जनता से वादा करते हुए कहा कि मैं आपका बेटा आपका नौकर बनकर काम करूंगा।

हाथी के सामने मोहर लगाकर मतदान की अपील की। अब देखना यह है कि जनता का यह जोश चुनावी नतीजो में कैसे बदलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *