Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
63 Views
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

जनता कैबिनेट पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा प्रत्याशी भावना पांडे ने एक बार फिर बयान दिया है। जिस पर भावना पाण्डेय ने खानपुर विधायक उमेश कुमार और बीजेपी के पूर्व विधायक कुमार प्रणव सिंह चैंपियन पर प्रहार किया है। इस प्रहार में भावना पाण्डेय ने कहा कि खानपुर विधायक और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन दोनों सिडकुल की नपाई का लालच देकर आम जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। वही दोनों के बयानों को दरकिनार करते हुए जे.सी.पी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि दोनों में से कोई भी सिडकुल नही लाने वाला है। वह बल्कि सिर्फ ज़ुबानी बहस कर रहे है, जबकि सिडकुल उत्तराखंड सरकार के द्वारा तैयार करने की अभी तैयारी भी मात्र है। वह खुद उत्तराखंड में दो जगह पर जल्द ही सिडकुल लाने वाली है और इसकी तैयारी पूरी होने वाली है। उन्होंने पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक को झूठ के पुतले बताते हुए कहा कि वह जल्द ही उनकी झूठ की पोल खोलने वाली है।

Image 1
Image 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *