हरिद्वार:हरिद्वार हर की पैड़ी गंगा घाट पर 5वर्षीय मासूम को गंगा में डुबो डुबोकर मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्चे की मौत होने पर आसपास मौजूद लोगों की भीड़ ने आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। तीनों दिल्ली निवासी बताए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह दो महिलाएं एवं एक पुरुष एक पांच साल के मासूम को लेकर हर की पैड़ी आए। जिनमें एक मां, मौसी और पिता बताए गए हैं। तभी उनमें एक महिला मासूम को गंगा में डुबकियां लगवाने लगी। बच्चा जोर-जोर से चिल्लाता चीखता रहा। यह देख आसपास मौजूद लोगों ने महिला को रोकना चाहा, लेकिन महिला नहीं रुकी और बच्चे को गंगा में डुबोती रही। तभी किसी ने गंगा सभा व पुलिस को सूचित किया। जब तक पुलिस आती और महिला को रोकती तब तक मासूम दम तोड चुका था। इस हृदय विदारक घटना से हर की पैड़ी क्षेत्र में मौजूद लोगों का कलेजा पसीज गया। मृत अवस्था में पड़े मासूम के बगल में महिला हंसती हुई कहती दिखी कि अभी बच्चा खड़ा होगा, देख लेना। इससे इस बात का अंदाजा लगता है कि मामला तंत्र मंत्र से जुड़ा है। पूछताछ करने पर बताया कि बच्चों को ब्लड कैंसर था ,डॉक्टरो ने भी उसको लास्ट स्टेज पर बताया था। किसी तंत्र-मंत्र से जुड़े व्यक्ति ने यह तरीका बताया था कि गंगा स्नान करने से आपका बच्चा सही हो जाएगा ऐसा उनका मानना था।
Trending
- रुड़की में पुलिस और मोबाइल लूटेरों की मुठभेड़, एक गोली लगने से घायल, दूसरा फरार
- हरिद्वार: दहेज हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, तीन साल पहले हुई थी शादी
- उर्स मेला कलियर: सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क, अतिक्रमण हटाने के साथ शुरू हुई सघन चेकिंग
- लक्सर : इंटर कॉलेज रायसी में पहुँची पुलिस, नशे व अपराधों से दूर रहने का दिया संदेश
- लक्सर : किसानों के खेतों से तांबे की तार चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार
- हरिद्वार : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने किया भंडाफोड़
- हरिद्वार में ट्रैफिक पुलिस का सख्त अभियान, 515 चालान, 79 वाहन सीज
- सुल्तानपुर आदमपुर में जन अधिकार पार्टी (ज.) की बैठक, समाज की बेहतरी के लिए पार्टी को बताया सशक्त विकल्प