775 Views

मंगलौर पहुंचे हरियाणा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे करतार सिंह भड़ाना अचानक मंगलौर पहुंच गए भडाना समर्थकों ने मंगलौर बस स्टैंड पर जोरदार स्वागत किया जैसे ही करतार सिंह भडाना खतौली से रवाना हुए तो मंगलौर उनके समर्थकों को सुचना मिली कि करतार सिंह भडाना मंगलौर से होते हुए देहरादून की ओर जा रहे हैं जैसे ही सूचना उनके समर्थकों को लगी तो भारी संख्या में मंगलौर बस स्टैंड पर उनका स्वागत करने के लिए हजारों की संख्या में जन सैलाब उमड़ पड़ा और मंगलौर उनके समर्थकों के द्वारा भारी संख्या में बस स्टैंड पर पहुंचकर उनके स्वागत के लिए हाथों में फूल माला लेकर उनका इंतजार करने लगे जैसे ही करतार सिंह भड़ाना का काफिला मंगलौर बस स्टैंड पर पहुंचा तो भारी तादाद में करतार सिंह भडाना का स्वागत करने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा और उनके समर्थकों के द्वारा करतार सिंह भड़ाना के ऊपर पुष्प वर्षा कर फूल माला पहनकर उनका जोरदार स्वागत किया गया और उनके समर्थकों के द्वारा करतार सिंह भडाना को मंगलौर से उपचुनाव लड़ने की अपील की गई और कहा की मंगलौर उपचुनाव में जनता करतार सिंह भड़ाना का फूल सपोर्टर और सहयोग करेगी अगर करतार सिंह भडाना मंगलौर सीट से उपचुनाव लड़ते हैं तो वही मीडिया से रूबरू होते हुए करतार सिंह भडाना ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मंगलोर को बैंगलोर बनाना जब मैं 19 साल पहले आया था तब और आज फिर जब दोबारा आया हूं आज का प्यार देखकर मेरे मन में मंगलौर के प्रति इच्छा पैदा हुई और मंगलौर का बैंगलौर बनना चाहता हूं जिस तरह जनता का प्यार और सहयोग आज मुझे मिला है इसी तरह जनता ने अगर मेरा सहयोग किया तो मंगलोर का विकास करने में मैं अपनी पूरी जिंदगी लगा दूंगा लेकिन मंगलौर के विकास से कभी पीछे नहीं हटूगां मंगलौर नेताओं को लेकर करतार सिंह भडाना बोले कि मेरे आने से मंगलौर की राजनीति में हलचल जरूर होगी लेकिन उन नेताओं को याद भी आएगी की मंगलौर का विकास भी करना है और अगर मंगलौर की जनता ने अपना मुझे प्यार दिया तो मंगलौर के लिए कुछ ना कुछ जरूर करूंगा और विकास से कभी पीछे नहीं हटूंगा मंगलौर उपचुनाव लड़ने के लिए करतार सिंह भडाना ने संकेत दिया आगामी 25 फरवरी को होने वाली करतार सिंह भड़ाना की रैली को लेकर बोले की रैली को सफल बनाने वाले यह जानता है और यह जनता ही मेरे उसे कार्यक्रम को सफल बनाएगी साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि मेरी कोई पार्टी नहीं है मेरी पार्टी ये जनता है और यह जनता चाहेगी तो मैं मंगलौर उपचुनाव में आऊंगा और नहीं चाहेगी तो नहीं आऊंगा लेकिन मंगलौर का विकास करना मेरी प्राथमिक जिम्मेदारी है और उसको मैं करा कर ही रहूंगा साथ ही जनता का भारी जन सैलाब देख विरोधियों में हलचल शुरू हो गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *