हरिद्वार: हरिद्वार पुलिस के मुताबिक रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में झुग्गी बस्ती चमगादड़ टापू में दिसंबर माह में ई रिक्शा चालक राजेश के छह वर्षीय बेटे अजीत की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी।पुलिस और सीआईयू की टीमें आरोपी की तलाश में लगातार जुटी हुई थी। बुधवार की रात चमगादड़ टापू के पास आरोपी के घूमने की सूचना मिली थी कि छह वर्षीय के मासूम अजीत की निर्मम हत्या कुकर्म में विफल होने पर ही आरोपी ने की थी। जिला अस्पताल में दाखिल आरोपी प्रदीप उर्फ दीपक ने अपना गुनाह पुलिस के सामने कबूला है ।घटना के दिन आरोपी ही बहला फुसलाकर मासूम को झुग्गी झोपड़ी में ले गया था, जहां उसने उसके साथ कुकर्म करना चाहा था लेकिन मासूम के विरोध कर देने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार होने में कामयाब रहा था। घटना के बाद से ही हरिद्वार पुलिस आरोपी की तलाश में सरगर्मी से जुटी हुई थी ।आरोपी के हत्थे चढ़ने पर पीड़ित परिवार ने भी पुलिस की कार्रवाई को जायज ठहराया है।
42 Views