हरिद्वार ग्रामीण। अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल अपराधियों के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग को लेकर मंगलवार को कटारपुर चौक (हरिद्वार ग्रामीण) में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रतीकात्मक रूप से पुतला दहन किया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में अभी तक कई अहम सवालों के जवाब सामने नहीं आ सके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में प्रभावशाली लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे निष्पक्ष जांच पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।
प्रदर्शन में विधायक प्रतिनिधि हरिद्वार ग्रामीण मुशर्रफ अंसारी, जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ग्रामीण बालेश्वर सिंह सहित धर्मेंद्र चौहान, सचिन कुमार प्रधान, लाखन चौहान, हारून प्रधान, शकील प्रधान, गौरव पाल, अनुराग शर्मा, खेम चंद, राजेंद्र शर्मा, सलीम प्रधान, मुस्तफा अंसारी, आजम प्रधान, इरशाद अंसारी, नूर अली, सलीम ताहिर प्रधान, रऊफ शफीक, इसरार, जावेद, आमिर झोंझा, खलील भट्टेवाले, तबरेज, नदीम प्रधान, नदीम मालिक, शादाब, सावेज, शोएब, शिव कुमार, राजेंद्र शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अंकिता भंडारी उत्तराखंड की बेटी थी और उसे न्याय दिलाना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सीबीआई जांच की मांग पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात रहा। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा।
Trending
- लक्सर में पदयात्रा निकाल पूर्व सीएम हरीश रावत ने उठाई अंकिता को न्याय की मांग, भाजपा सरकार का पुतला दहन
- रुड़की में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, ई-एफआईआर के बाद तीन शातिर गिरफ्तार
- अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग,कटारपुर चौक पर कांग्रेस का मार्च, भाजपा सरकार का पुतला दहन
- लक्सर तहसील दिवस में प्रशासन सख्त,सरकारी भूमि पर कब्जा नहीं होगा बर्दाश्त, सीडीओ की सख्ती से हिला महकमा
- विधायक उमेश कुमार ने किया महान क्षत्रिय सम्राट पृथ्वीराज चौहान की विशाल मूर्ति का भव्य अनावरण
- अंकिता भंडारी हत्याकांड: न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस का पैदल मार्च, सीबीआई जांच की उठी जोरदार मांग
- श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को समर्पित पंचवे महान नगर कीर्तन यात्रा, विधायक मो. शहजाद ने किया स्वागत-अभिनंदन
- श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को समर्पित पंचवे महान नगर कीर्तन यात्रा, विधायक मो. शहजाद ने किया स्वागत-अभिनंदन


