50 Views


लक्सर :लक्सर विधायक हाजी विधायक मो.शहजाद ने 25 लाख से बनने वाली सड़क का फीता काटकर किया शुभारंभ ,लक्सर विधायक हाजी मोहम्मद शहज़ाद ने कहा की नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर में लगातर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है उन्होंने कहा आज मोहल्ला ढाब में मिस्त्री के घर से अकलीम घर तक व हाजी आलमगीर कुरैशी के घर से दादा खान की मजार तक सड़क को बनाया जा रहा है ।उन्होंने कहा नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर में इससे पहले भी कहीं सडके बनाई जा चूके हैं और आगे भी बची हुई सड़कों को बहुत जल्द पुरा कर दिया जाएगा उन्होंने यह भी कहा की नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर में जो भी जनहित के मुददे होंगे उन पर सबसे पहले काम किया जा रहा है। और उन पर ही काम किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से व्यक्ति शामिल रहे उनमे वेद प्रकाश गुप्ता,पंकज भाटी, परवेज अलम, जावेद खत्री,मुज्जफर राणा, अमजद ठेकेदार, फकीर चंद ,रामवीर, महिपाल सिंह सैनी,नदीम अहमद साजिद अली, मोनू अंसारी, दिलशाद अहमद, सलीम अहमद ,राजेश कुमार, जसवीर सिंह ,डॉक्टर चरण सिंह, बर्मन,सराफत,मंत्री,अयुब अहमद, अकलीम,सलमानी,गुलफाम अहमद,डॉक्टर मेहरबान, वसीम अहमद, सलीम अहमद,सलीम गारमेंट, नूर हसन, कपिल अहमद सदर आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे और सभी ने फूल मानव व ढोल बजवाकर स्वागत किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *