हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने हज यात्रा कराने के नाम पर करीब 40 लाख की ठगी करने वाले वर्ष 2020 से लगातार फरार चल रहा आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने केरल से गिरफ्तार किया है। आरोपी को केरल से गिरफ्तार करके पुलिस लेकर हरिद्वार पहुंची। जिसको दर्ज मुकदमें में पंजीकृत करते हुए मेडिकल के बाद म0 न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि 24 नवम्बर 2020 को शौकीन अहमद पुत्र तहसीन अहमद निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा कोतवाली ज्वालापुर ने कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की शाहजमाल, सैयद आरिफ व शमनन्द के द्वारा हज यात्रा में जाने के लिए 39,49,000 रुपए लिये थे। लेकिन उनके द्वारा हज यात्रा भेजने की कोई प्रबंध नहीं किया। आरोप हैं कि उक्त लोगों से हज यात्रा पर भेजने के नाम पर दिये गये पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
उन्होंने बताया कि ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गये। पुलिस ने एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। लेकिन दो आरोपी फरार थे। जिनमें एक आरोपी विदेश भाग निकलने में कामयाब रहा। जबकि एक आरोपी शमनन्द वावू पुत्र मुईद्दीन कुटी निवासी पच्छाटिरी थाना तिरुर जिला मलापुरम केरल को मुखबिर की सूचना पर केरल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को लेकर हरिद्वार पहुंची।आरोपी को मा0 न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस विदेश फरार हुए तीसरे आरोपी को भारत लाने का प्रयास कर रही है।
Trending
- गन्ना मूल्य घोषित होने पर किसानों ने विधायक अनुपमा रावत का किया धन्यवाद, विधायक बोलीं—किसान सम्मान यात्रा के दबाव में सरकार ने लिया फैसला,मूल्य 500 रुपये मिलना चाहिए़
- कांग्रेस की चेतना रैली से पहले ही सरकार ने किया गन्ना मूल्य घोषित,जिला अध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
- पूर्व राज्य मंत्री रविन्द्र सिंह आनंद पहुँचे महाराजपुर खुर्द, जगमोहन सिंह चौहान को सभापति निर्वाचित होने पर दी बधाई
- बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति कार्यालय सुल्तानपुर आदमपुर में हुआ शपथ ग्रहण समारोह
- संविधान दिवस पर सांसद चंद्रशेखर आज़ाद की ‘संवैधानिक अधिकार बचाओ–भाईचारा बनाओ’ महारैली में लक्सर से इकराम अली बसेड़ी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
- गन्ना मूल्य घोषणा पर कांग्रेस का हल्ला-बोल, बादशाहपुर से सुल्तानपुर तक ट्रैक्टर–बुग्गी चेतना यात्रा 30 नवंबर को
- नेपाल तक सप्लाई होने वाली बाइक चोरी गैंग का पर्दाफाश हरिद्वार पुलिस ने दो शातिरों को दबोचा, 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद
- बहादुरपुर जट्ट में रजत जयंती पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों का सम्मान, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का भव्य स्वागत


